‘फ़िराक़ गोरखपुरी और उनका जीवन-दर्शन’ विषयक राष्ट्रीय बौद्धिक परिसंवाद २८ अगस्त को

शाइरे आज़म रघुपति सहाय ‘फ़िराक़ गोरखपुरी’ की जन्मतिथि (२८ अगस्त) के अवसर पर ‘सर्जनपीठ’, प्रयागराज के तत्त्वावधान में ‘फ़िराक साहिब और उनका जीवन-दर्शन’ विषयक एक आन्तर्जालिक राष्ट्रीय बौद्धिक परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा। आयोजक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय के अनुसार, इस राष्ट्रीय आयोजन में प्रो० राहत अबरार (निदेशक– उर्दू एकेडेमी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) अध्यक्षता करेंगे। डॉ० अली अहमद फ़ातमी (पू्र्व-उर्दूविभागाध्यक्ष), इलाहाबाद विश्वविद्यालय), असरार गांधी (साहित्यकार-समीक्षक), प्रो० सग़ीर अफ़्राहिम (चेअरमैन– उर्दूविभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, प्रो० सुरेशचन्द्र द्विवेदी (पूर्व-अँगरेज़ी- विभागाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय), डॉ० हसीन जिलानी (फ़िराक़ साहिब पर शोधकर्त्ता), तौक़ीर अहमद ख़ाँ (उद्घोषक, आकाशवाणी) आदिक की सहभागिता रहेगी।