‘ह्वाट्सएप राष्ट्रीय शैक्षिक परिसंवाद’ १५ जून को

आज शिक्षाजगत् में ग़लत तरीक़े से प्रश्नपत्र बनवाये जाते हैं; परीक्षाओं से पूर्व प्रश्नपत्रपत्र बिक रहे हैं; छद्म शैक्षिक प्रमाणपत्र बनाये जा रहे हैं। रिश्वत और पहुँच के आधार पर साक्षात्-परीक्षाओं के आयोजन होते हैं; योग्यता की अनदेखी कर अयोग्य और अपात्र लोग नौकरियाँ पा रहे हैं। रुपये लेकर नौकरियाँ दी जा रही हैं। परीक्षापरिणाम आ जाने के बाद प्रकरण न्यायालयों में पहुँच जाते हैं। इससे अभ्यर्थियों के भविष्य पर ग्रहण लग जाता है।

शिक्षाजगत् के अधिकारियों की मिली-भगत से ये सभी प्रकार के पापाचार किये जाते हैं; शासन भी भागीदार रहता है। ऐसे में, इन सभी विसंगतियों को दूर करने के लिए बौद्धिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा सामाजिक मंच ‘सर्जनपीठ’ के तत्त्वाधान में १५ जून को ‘ह्वाट्सएप राष्ट्रीय शैक्षिक परिसंवाद-समारोह’ का आयोजन होगा, जिसमें कुलपति, पूर्व-कुलपति, अन्तरराष्ट्रीय शिक्षाविद्, शिक्षक, अध्यात्म-चिन्तक, शिक्षाधिकारियों आदिक की भागीदारी रहेगी।

उक्त समारोह का आयोजन आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज कर रहे हैं।