जर्जर हाईटेंशन लाइन टूटने से किसान के खेत में खड़ी रबी की फसल हुई स्वाहा


कछौना (हरदोई): विद्युत उपकेंद्र बघौली के अंतर्गत ग्राम गंभीरपुर में विद्युत लाइन के तार टूटने से क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। इस घटना से किसान बदहवास है।

विद्युत उपकेंद्र बघौली के अंतर्गत 11000के०वी०ए० विद्युत लाइन सैकड़ों गांवों को विद्युतीकरण के लिए गई है। जो काफी जर्जर हालत में है। सोमवार की दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गंभीरपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश के खेत में गिर गया। जिससे उसके खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गई। किसानों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। जिससे पड़ोस के किसानों की फसल जलकर नुकसान होने से बच गई। पीड़ित किसान ने राजस्व विभाग व विद्युत विभाग को सूचना दी। राजस्वकर्मी ने बताया कि किसान के नुकसान की रिपोर्ट विभाग को भेज देंगे। मुआवजा प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। सरकार द्वारा जर्जर लाइन को न बदलवाने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। वहीं मुआवजा के नाम पर किसानों को वर्षों तक इधर-उधर दौड़ाया जाता है। वहीं सरकार जर्जर लाइन से फसल जलने पर उसका मुआवजा किसानों को एक सप्ताह में देने का ढिंढोरा पीटती है।

रिपोर्ट : पी०डी० गुप्ता