जब परिवर्तन होता है तो सामने दिखता है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूपी इंवेस्टर्स समिट- 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट के मंच से कहा कि जब परिवर्तन होता है तो सामने दिखता है । यूपी में निवेश के लिए हजारों इंवेस्टर्स एकजुट हैं । पहले की स्थितियां यूपी के लोग जानते हैं  लेकिन योगी की टीम यूपी को समृद्धि के रास्ते पर ले आई है । भय का माहौल खत्म कर योगी सरकार ने उम्मीद की किरण जगाई है । हताशा, निराशा से भरे यूपी में अब उम्मीद की किरण जगी है ।

श्री मोदी ने निवेशकों और सहयोगियों को तरक्की में साथ देने के लिए शुक्रिया कहा । प्रधानमंत्री ने प्रदेश सराकर के कार्यों और प्रदेश की सम्भावनाओं को रेखांकित करते कहा –

  • तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ा यूपी,
  • कोस कोस पर बदले पानी 4 कोस पर वाणी,
  • लखनऊ का चिकन,
  • मलिहाबाद का आम मशहूर,
  • आगरा का पेठा है
  • कन्नौज का इत्र,
  • यूपी में दूसरे नंबर पर सब्जियों का उत्पादन,
  • यूपी में तीसरे नंबर पर फलों का उत्पादन,
  • उद्यमियों के लिए यूपी में रेड कार्पेट होगा,
  • सिंगल विंडो पोर्टल उद्यमियों के लिए,
  • इस वर्ष धान खरीद 4 गुना बढ़ी है,
  • गन्ना भुगतान 40 फीसदी बढ़ा है,
  • यूपी सरकार पॉवर ऑफ ऑल से बिजली दे रही,
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर यहां जोर,
  • पीएम ने यूपी को 4-पी का मंत्र दिया, पोटेंशियल, प्लानिंग, प्रोग्रेस, परफार्मेंस,
  • महाराष्ट्र और यूपी में कंपीटिशन हो,
  • कृषि के बाद सबसे ज्यादा MSME में रोजगार,
  • पीएम मुद्रा योजना से 10 हजार करोड़ लोन दिया,
  • यूपी में आलू का उत्पादन सबसे ज्यादा,
  • लखनऊ का आम काफी मात्रा में खराब होता है,
  • आम के लिए स्टोरेज बनाने की आवश्यकता,
  • खेत से बाजार के बीच की दूरी मिटानी होगी,
  • आम उत्पादक की पहुंच बाजार तक नहीं,
  • आम किसान और इंडस्ट्री का कनेक्शन बनाना है,
  • आम के लिए स्टोरेज ग्रिड बनाने की जरुरत,
  • किसानों की आय बढ़ाने पर काम कर रहे,
  • फूड प्रोसेसिंग में FDI 100 फीसदी,
  • ईज ऑफ लिविंग सरकार की प्राथमिकता,
  • रोजगार को ध्यान में रखकर हमारी योजनाएं,
  • 4 करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन,
  • 10 करोड़ गरीबों को हेल्थ इंश्योरेंस देंगे,
  • सरकार गरीबों के जीवन को आसान बना रही,
  • यूपी के निर्माण में देश का निर्माण,
  • योगी ने वादा किया MoU को खुद मॉनिटर करेंगे।