
हरदोई– विधानसभा क्षेत्र बालामऊ के अंतर्गत बालामऊ गाँव से गौसगंज जाने वाला मार्ग ऐसा कि एक बार जो जाता वह कसम खा लेता है कि इस पर नहीं जाएंगे। इस अद्भुत मार्ग पर मोटर साइकिल का टायर कभी भी फट सकता है। साइकिल के पहिए कमजोर हुए तो बाहर भी निकल सकते हैं और कार के लिये तो यह सड़क बेकार ही है। विकास कहाँ गया? ये तो सरकार पता लगाए लेकिन इस गाँव को नहीं आया ये आपको मै यकीन दिलाता हूँ।
अब आप यह सोच सकते हैं कि यह सड़क शासन और प्रशासन की जानकारी मे नहीं होगी, तब आपको बता दें कि एक दो दिन पहले ही मुख्य विकास अधिकारी महोदया ऐसी सड़क से वृहद गोशाला बालामऊ के निरीक्षण को पहुँची थीं। सच माने यह सड़क ऐसी है कि किसी भी गर्भवती का इस सड़क पर गर्भपात हो सकता है। सड़क पर बने गड्ढों के कारण शरीर का कोई भी हिस्सा टूट सकता है। पर हाय रे! ग्रामीणो की किस्मत जीतने के बाद कोई भी नेता यहाँ नज़र-ए-इनायत नहीं करता। बालामऊ गाँव का मौसम कागज़ों पर बड़ा गुलाबी है। यह गाँव जिले की सर्वाधिक शिक्षित आबादी वाला गाँव है और हजारों नौकरियां और वाहन भी हैं, लेकिन सड़क नहीं है। करीब दो साल पहले ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी ने ओस सड़क की बदहाली को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया और शासन को इससे अवगत भी कराया लेकिन हुआ कुछ नही। सूरत-ए-हाल बद से बदतर हो गये हैं।
इसी तरह ग्राम ओनवा के त्यौना संपर्क मार्ग की हालत भी जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के चलते कई दशकों से दुर्दिनो मे पड़ी है। इस मार्ग पर कई गांव हैं। सड़क खराब होने के कारण आयेदिन इस मार्ग पर हादसे होते रहते हैं, जिसका दंश आम जनमानस झेल रहा है। चुनाव के समय नेता लोग आश्वासन की घुट्टी पिलाकर निकल लेते हैं और जीतने के बाद सुधि नहीं लेते हैं। यह मार्ग दो विकासखंडो कछौना व कोथावां को जोड़ता है। इस मार्ग पर कई दशकों से कोई कार्य नहीं कराया गया है। जिसके चलते पैदल चलना तक दुष्कर हो गया है। सबसे ज्यादा नौनिहाल व गर्भवती महिलाओं को दिक्कत होती है। कोई अनहोनी घटना पर इमरजेंसी वाहन गांव नहीं पहुंच पाते हैं। पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। यह मार्ग बालामऊ से बेनीगंज व कोथावां जाने का मुख्य मार्ग है।
ग्रामीणों ने इस मार्ग के निर्माण हेतु जिलाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद को दर्जनों पत्र के माध्यम से अवगत कराया लेकिन आज तक किसी ने समस्या के निराकरण में रुचि नहीं दिखाई। नाकारा नेताओं को वोट देने का खामियाजा आम जनमानस को भुगत रहा है।
ओनवा के त्यौना संपर्क मार्ग की समस्या के विषय में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता सतेन्द्र कुमार ने बताया इस सड़क के निर्माण हेतु स्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया गया है। धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य करा दिया जाएगा अथवा जनप्रतिनिधियों के रुचि लेने पर ही मार्ग निर्माण कार्य संभव है। वहीं बालामऊ से गौसगंज जाने वाला पी०डब्ल्यू०डी० का मार्ग ऐसी हालत मे है जैसे पाषाणकाल की कोई सड़क हो। इस सड़क पर चलते हुए आप को रीढ़ की हड्डी की बीमारी और सर्वाइकल फ्री मे मिलती है। इसके दुर्दिन शीघ्र जाते नहीं दिख रहे हैं।