फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंकाई टीम की पूरी टीम 181 रनों पर ऑउट हो गयी । इस तरह भारत ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 171 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पहली बार विदेशी जमीन पर तीन मैचों की सीरीज में तीन – शून्य की क्लीन स्वीप दर्ज करने का रिकॉर्ड बना दिया है । भारत की टेस्ट इतिहास की यह चौथी सबसे बड़ी जीत है । इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार आठ टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बनी । भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया (नौ बार) और इंग्लैंड (आठ बार) यह कमाल कर चुके हैं। दूसरी पारी में अश्विन ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए । पेसर मोहम्मद शमी को 3, उमेश यादव को 2 और चाइनामैन कुलदीप को 1 विकेट मिला । पहली पारी में कुलदीप को 4 विकेट मिले थे । मैच में असाधारण प्रदर्शन कर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में बल्ले से गरजने वाले गब्बर यानी शिखर धवन को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया ।