श्रीलंका के साथ हुए एकमात्र टी 20 क्रिकेट मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की । कप्तान विराट ने ट़ॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया । बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आ रही पिच पर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने आतिशी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में जल्दी विकेट गिरने से वह 170 रन ही बना सका । जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही । हालाँकि के एल राहुल ने अपनी संक्षिप्त पारी में कई मोहक शॉट लगाए । दोनों ओपनरों के ऑउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक (82 रन) लगाते हुए टीम को मौजूदा श्रीलंका दौरे पर लगातार 9वें मैच में अजेय रखा । जीत में कप्तान का साथ युवा मनीष पांडे ने निभाया । मनीष ने नाबाद रहते हुए शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 51 रन की पारी खेली और धोनी नाबाद 01 रन के साथ टीम को जिताकर ही मैदान से बाहर आए । विराट और मनीष के बीच हुई 119 रन की साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाकर मेजबान टीम का पूरी श्रंखला में 9-0 से व्हाइट वॉश कर दिया ।
Related Articles
श्रीलंका को ऋण संकट से उबारने के लिए 10 साल की मोहलत देने का प्रस्ताव
December 4, 2022
0
भारत ने दक्षिणअफ़्रीका से प्रथम एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच जीत लिया
February 2, 2018
0
बारहवीं एकदिवसीय महिला विश्वकप प्रतियोगिता– २०२२
March 6, 2022
0