94 बच्चों की हत्या का जिम्मेदार कौन ?

सतीश चन्द्र मिश्र (स्वतन्त्र पत्रकार)-


16 जुलाई 2004 को, कुंभकोणम के श्री कृष्ण मैट्रिकुलेशन स्कूल की रसोई में आग लग गई थी। दूसरे कमरों और फर्श पर आग जल्दी से फैल जाने से स्कूल के 94 बच्चों की मौत हुई थी और 16 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस घटना में आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत कुल 21 अभियुक्तों पर आरोप लगाया गया था। 30 जुलाई 2014 को, निचली अदालत ने इनमें से 11 को बरी करते हुए श्री कृष्ण मैट्रिकुलेशन स्कूल के संस्थापक पुलवर पलनिसॉमी समेत 10 को सजा सुनाई थी।
कल 11 अगस्त 2017 को उन 94 मासूमों की दर्दनाक मौत के जिम्मेदार कुंभकोणम अग्निकांड मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने उन दस में से सात आरोपियों की सजा को निलंबित कर दिया है। बाकी अन्य दो की सजा को कम करते हुए जेल में बिताए समय को ही सजा मान लिया। इस तरह अब इस भीषण अग्निकांड के सभी आरोपी रिहा हो जाएंगे। जस्टिस एम सथ्यनारायनन और जस्टिस वी.एम. वेल्युमनि की खंडपीठ ने स्कूल के संस्थापक की पत्नी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, के मामले में मदुरै की निचली अदालत द्वारा दी गई सजा को भी खत्म कर दिया है।
उन 94 बच्चों की हत्या का जिम्मेदार कौन था.?
उसे सजा कौन देगा.?
एक लड़की का पीछा करने वाले लड़के को सज़ा दिलाने के लिए न्यूजचैनलों पर हंगामा करते रहे एंकरों एडिटरों और रिपोर्टरों को उपरोक्त सवालों पर क्या एक शब्द बोलते हुए सुना आपने.?