अझुवा/कौशांबी से विजय कुमार
- विरोधियों के इशारे पर बिजली विभाग के अफसरों की सरकार को बदनाम करने की साजिश से इंकार नहीं ।
अभी तक कस्बे को विद्युत आपूर्ति नियमित हो रही थी । वहीं ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं अघोषित विद्युत कटौती और बार बार की ट्रिपिंग से भीषण गर्मी मे कस्बावासी हलकान हो रहे हैं । ऐसे मे बड़ा सवाल यह कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि चुनावी समय में ही विद्युत व्यवस्था चरमराती जा रही है ? जबकि कस्बे के लिए अभी महीने भर पहले अलग से विद्युत उपकेन्द्र भी चालू किया गया है !