अभी तक लोकपाल का गठन क्यों नहीं हुआ : श्रीमती गांधी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अंतिम दौर में पहुंच गया है और दोनों प्रमुख पार्टियां, भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। मतदान शनिवार को होगा और वोटों की गिनती इसी महीने की 15 तारीख को होगी।

कोपाल और विजयपुरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी, देश और समाज की सेवा में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के लिए केवल एक ही परिवार सब कुछ है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने समृद्ध इतिहास वाले कर्नाटक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ भी नहीं किया, जबकि भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में पर्यटन स्थलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के महत्व पर जोर दिया है।

बंधुभगनी, कोपला और इसके आसपास के इलाकों को रामायण सर्किट से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है और इसका आपके अनेगुंडी और हम्‍पी का महात्‍म है। भारतीय जनता पार्टी के वचन पत्र के अंदर ये वादा किया है कि इस प्रकार के यात्रा स्‍थानों के विकास के लिए टूरिज्‍म को बढ़ावा देने के लिए। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के संरक्षण के लिए कुछ भी नहीं किया है, जबकि उनकी सरकार ने महिलाओं और नाबालिगों के साथ जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया है। कुछ राक्षसी मनोवृत्ति वाले लोग, विकृत मानसिकता वाले लोग, हमारी बेटियों पर राक्षसी कृत्‍य करके बालात्‍कार करके उनकी जिन्‍दगी तबाह कर देते है, बेटियों को मौत के घाट उतार देते है। भाईयों-बहनों ये मोदी सरकार है, जिसने फैसला किया है, अगर बेटियों के साथ ऐसा राक्षसी पाप होगा, तो उनको फांसी पर लटका दिया जाएगा। ये कानून हमने बनाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले केवल 40 प्रतिशत घरों में ही शौचालय था, लेकिन स्वच्छ भारत अभियान के बाद यह 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने चार करोड़ गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन दिये हैं। सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में एक भी ऐसा मंत्री नहीं है, जो वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का सामना नहीं कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता भी कर्नाटक में पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने की उनकी क्षमता पर संदेह करने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है, तो किसानों को बीमा का लाभ सुनिश्चित करेगी। किसानों को खेत में पानी मिले, इसलिए डेढ़ लाख करोड़ रूपये की योजना बनाई जाएगी। हमारे विजयपुरा में एक फूड प्रोसेसिंग का बहुत बड़ा प्‍लांट लगाया जाएगा। आपके इस क्षेत्र में एग्रो होर्टिकल्‍चर बनाये जाएगे। भूमिहीन खेत मजदूरों को दो लाख रूपये तक का बीमा कवच दिया जाएगा। उधर, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार, कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है। आज विजयपुरा में चुनाव रैली में श्रीमती गांधी ने प्रधानमंत्री पर कर्नाटक की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उनके सबका साथ, सबका विकास नारे पर सवाल उठाया। जिन-जिन राज्‍यों में सूखा पड़ा, मोदी सरकार ने उन राज्‍यों को हजारो-हजारों करोड़ दिये, लेकिन कर्नाटक के किसानों के घरों पर नमक छिड़कते हुए सबसे कम पैसा दिया। मोदी जी क्‍या ये ही आपका सबका साथ, सबका विकास। श्रीमती गांधी ने श्री मोदी से पूछा कि अभी तक लोकपाल का गठन क्यों नहीं हुआ।