जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि विधवा, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत भौतिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु ऑन लाइन पेंशन आवेदन भराने एवं स्वीकृति आदि कार्यवाही कराये जाने हेतु विकास खण्डवार एवं नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 7 सितम्बर से कैम्प आयोजित किये जायेंगे और कैम्प में तीनों पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार कार्ड नम्बर, मोबाईल नम्बर, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा बैंक पास बुक की छायाप्रति संग्रहण करने के साथ ही नवीन आवेदकों के आवेदन पत्र त्वरित कार्यवाही करने हेतु नोडल अधिकारी, सहयोगकर्ता एवं सह- सहयोगकर्ताओं को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 7 सितम्बर को विकास खण्ड बावन में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार होंगे। इसी तरह 8 सितम्बर को विकास खण्ड सुरसा में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार, 11 सितम्बर को विकास खण्ड अहिरोरी में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक, 12 सितम्बर को विकास खण्ड हरियावां में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जे0एन0 पाण्डेय, 13 सितम्बर को विकास खण्ड टड़ियावां में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला प्रा0वि0दा0 अधिकारी रविकान्त सिंह, 14 सितम्बर को विकास खण्ड संडीला में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/समाज कल्याण अधिकारी विकास श्री भगवान, 15 सितम्बर को विकास खण्ड कछौना में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला प्रोवेशन अधिकारी जयदीप सिंह, 18 सितम्बर को विकास खण्ड कोथावां में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला आबकारी अधिकारी परशुराम दुबे, 20 सितम्बर को विकास खण्ड भरावन में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला उद्यान अधिकारी महेन्द्र कुमार, 22 सितम्बर को विकास खण्ड बेहन्दर में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड दिलीप कुमार यादव, 25 सितम्बर को विकास खण्ड शाहाबाद में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला, 26 सितम्बर को विकास खण्ड पिहानी में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, 27 सितम्बर को विकास खण्ड टोडरपुर में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/पीओ नेडा बीपी गुप्ता, 04 अक्टूबर को विकास खण्ड बिलग्राम में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसीहुज्मा सिद्दीकी, 06 अक्टूबर को विकास खण्ड माधवगंज में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला मनोरंजन कर अधिकारी इन्द्र भान वर्मा, 7 अक्टूबर को विकास खण्ड मल्लावां में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक श्रमायुक्त, 09 अक्टूबर को विकास खण्ड साण्डी में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार, 10 अक्टूबर को विकास खण्ड हरपालपुर में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला सेवा योजन अधिकारी विजय सुधाकर सिंह तथा 11 अक्टूबर को विकास खण्ड भरखनी में आयोजित कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि 14 सितम्बर को नगर हरदोई में आयोजित होने वाले कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र अवतार सिंह होगंे। इसी प्रकार 15 सितम्बर को नगर पालिका गोपामऊ में आयोजित होने वाले कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 एसके त्रिपाठी, 25 सितम्बर को नगर पालिका संडीला कैम्प के नोडल अधिकारी प्राचार्य आईटीआई विनोद कुमार, 26 सितम्बर को नगर पालिका कछौना पतसेनी कैम्प के नोडल अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा, 27 सितम्बर को नगर पालिका बेनीगंज कैम्प के नोडल अधिकारी/ अधिशासी अभियंन्ता नलकूप खण्ड भानू प्रताप सिंह, 18 सितम्बर को नगर पालिका शाहाबाद कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई अनिल कुमार गुप्ता, 20 सितम्बर को नगर पालिका पिहानी कैम्प के नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय वीके द्विवेदी, 22 सितम्बर को नगर पालिका बिलग्राम कैम्प के नोडल अधिकारी/उपायुक्त स्वतः रोजगार योजना सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, 07 सितम्बर को नगर पालिका माधव गंज कैम्प के नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम एके विश्वकर्मा, 8 सितम्बर को नगर पालिका कुरसठ कैम्प के नोडल अधिकारी/कृषि रक्षा अधिकारी एसएन राम, 11 सितम्बर को नगर पालिका मल्लावां कैम्प के नोडल अधिकारी/भूमि संरक्षण अधिकारी (डब्ल्यूडीपी) हरि राम सिंह, 4 अक्टूबर को नगर पालिका साण्डी कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक अभियन्ता डीआरडीए राजेश कुमार सिंह तथा 6 अक्टूबर को नगर पालिका पाली में आयोजित होने वाले कैम्प के नोडल अधिकारी/सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र आशीष गुप्ता को नामित किया गया है।