पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

                    यूपी के हरदोई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया और भाग निकली।घटना के समय अधेड़ अपने दो पुत्रों व पुत्री के साथ सो रहा था।एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शीघ्र ही मामले में गिरफ्तारी किये जाने की बात कही है।
        मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके का है।यहां के डर्रा निवासी शिवकुमार 50 पुत्र गज्जू अपने दो पुत्र दुर्गेश व ब्रजेश और पुत्री रूबी के साथ घर के अंदर सो रहा था।पुत्र ब्रजेश के मुताबिक रात को उसकी माँ नंन्ही अपने आशिक कल्लू व उसके भाई हेमू के साथ आई और उसके पति की हत्या करके भाग निकली।चीख पर जब उन लोगों की आंख खुली तो तीनों को भागते देखा गया।मामले की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ल भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।इस मामले में तीनों के विरुद्ध हत्या का मृतक के पुत्र ब्रजेश की तहरीर पर दर्ज किया गया है।जानकारी पाकर एसपी विपिन कुमार मिश्र भी घटनास्थल पहुंचे और पड़ताल करते हुए परिजनों से बात की।
      ब्रजेश ने बताया की कल्लू का अवैध संबंध उसकी माँ के साथ था और पडोसी होने के नाते उसके घर आता जाता था।बताया कि पहले मा उसके पिता के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थी लेकिन कल्लू के मोह पाश में बंधकर दो साल पूर्व भाग गई थिए और नोयडा में रहती थी।दो दिन पहले ही वह यहां आयी थी और आलमनगर में रह रही थी।हालांकि जाने के समय मार देने की धमकी देकर गयी थी लेकिन इतना लंबा समय बीतने के बाद इस ओर से अंदेशा खत्म हो गया था।पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम कराया है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।