सोनिया गाँधी महागठबन्धन की तारणहार बन पाएंगी ?

भ्रष्टाचार पर घिरे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया परिवार और नायब तेजस्वी यादव को लेकर जनता दल यूनाइटेड तल्ख है । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि एक ईमानदार राजनेता की है । इसी कारण नितीश बाबू सुशासन बाबू भी कहे जाते हैं । बिहार की सरकार राष्ट्रीय जनता दल की बैसाखी पर चल रही है और इसी कारण तेजस्वी यादव सरकार में नम्बर दो यानी उपमुख्यमन्त्री बने हुए हैं । यादव परिवार पर भ्रष्टाचार के चलते श्री यादव के इस्तीफे की मांग हो रही है और इसी को लेकर सरकार की फजीहत भी हो रही है जो नितीश जी को नागवार गुजर रहा है । बिहार की राजनीति का यह रुख राजग विरोधी खेमे को कमजोर कर रहा है है । इसलिए बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जद (यू) और राजद के बीच चल रही रस्साकशीं के कारण महागठबंधन को टूटने से बचाने की पहल की है । खबर है कि श्रीमती गांधी ने टेलीफोनिक वार्ता के जरिए दोनों नेताओं से मतभेद दूर करने के लिए कहा है और बीच का रास्ता निकालने का आग्रह भी किया है ।