पासी सम्मेलन में बंटवाई गयी शराब मचा हंगामा

हरदोई- भाजपा नेता नरेश अग्रवाल द्वारा किये गए पासी सम्मेलन में बच्चों से लेकर बड़ों तक की भीड़ जमा हुई सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी लोगों को खाने के जो पैकेट दिये गए उनमे शराब के क्वार्टर भी दिए गए।

सबसे बड़ी बात यह रही कि बड़े बूढ़ों के साथ बच्चों को भी शराब बांट दी गई।जहां पर यह सम्मेलन हो रहा था वह जगह कोई और नहीं बल्कि शहर का प्रतिष्ठित मंदिर श्रवण देवी का स्थान था जिसे लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है और हंगामा बरपा है।    

हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले नरेश अग्रवाल भाजपाई होने के बाद अब पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं। लोक सभा के लिए आगामी चुनाव में अपनी साख को कायम रखने के लिए नरेश अग्रवाल ने शहर के प्राचीनतम मंदिर श्रवण देवी के स्थान पर पासी सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन खत्म होने के बाद सभी को खाने के पैकेट दिए गए थे। इस पैकेट में शराब के पौवे भी थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तो चर्चाओं का बाजार गरमाने लगा। वहीं सम्मेलन को लेकर भाजपा से दलित सांसद अंशुल वर्मा ने इस सम्मेलन पर कहा कि यह सरासर गलत हुआ है हमारे समाज को लुभाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाना बिल्कुल भी उचित नहीं है। सांसद ने नरेश अग्रवाल को कहा कि ऐसे काम न करें कि पार्टी दलदल बन जाए । वह इसकी शिकायत शीर्ष नेतृत्व में करेंगे और कहेंगे कि नरेश अग्रवाल को ही चुनाव लड़ा दिया जाए।

सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हरदोई- पासी सम्मेलन में खाने के डिब्बों में बांटे गए शराब के क्वार्टर को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सदर सीट से सांसद अंशुल वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। सांसद ने लिखे गए पत्र में कहा है कि भाजपा नेता नरेश अग्रवाल की मीटिंग में लंच पैकेट में शराब वितरित करना उनके समाज के लिए गलत और निंदनीय है। लिखे गए पत्र में सांसद ने कहा कि यह पार्टी विरोधी गतिविधियों को गम्भीरता से पार्टी ले अन्यथा सड़क पर उतरना पड़ेगा तो उसमें भी वह शामिल है। सांसद ने पत्र में सीएम से कहा कि यदि प्रकरण पर यहां के अधिकारियों की लापरवाही है तो उन पर भी कार्यवाई की जाए।

       यह बात समाजवादी पार्टी के एमएलसी व जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी राजपाल कश्यप ने प्रेसवार्ता में बताई।प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष शराफत अली पूर्व सांसद उषा वर्मा प्रदेश सचिव संजय कश्यप मुकुल सिंह संतराम यादव अश्वनी द्विवेदी अमित सिंह नीतू अखिल सिंह चंदेल मौजूद रहे।