हरपालपुर- कस्बे के ज्ञानस्थली इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का आयोजन किया।सात दिन तक चलने बाले संघ शिविर में जिला कार्यवाह प्रमोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि सबके सुख की कामना करना भारतीय संस्कृति की विशेषता है।
उन्होंने कहा कि यही कारण है कि भास्कराचार्य ने न्यूटन से पहले ही गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत विज्ञान जगत में स्थापित किया था।किंतु पाश्चात्य प्रभाव के आने के बाद हम अपना पुराना गौरव भूलते जा रहे हैं।अपने पुरखों को भुलाकर सेट जेवियर के गुणगान कर रहे है।स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व को पहनने ,ओढ़ने ,पढ़ने, लिखने का सलीका भारत ने सिखाया है।आधुनिक कम्प्यूटर का मूल आधार संस्कृत है।श्री कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी विशिष्ट कार्य पद्धति से समाज को नई दिशा दी है।शिक्षा,संगीत,कला,वाणिज्य,और गोपालन में संघ के स्वयं सेवकों ने कीर्तिमान स्थापित किये हैं।यह कठिन कार्य डॉक्टर हेडगेवार और गुरु गोलबलकर की कठोर तपस्या से संभव हुआ है।शिविर का समापन गुरुबार को होगा।समापन की पूर्व संध्या पर कस्बे के अलावा आस पास के गांवों के प्रतिष्टित लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर निरीक्षण किया तथा सभी सामूहिक भोज में शामिल हुए।यहां जिला संघ चाक मेजर जयरतन द्विवेदी,विभाग कार्यवाह जगन्नाथ ने भी स्वयं सेवकों को संघ की कार्यपद्धति की जानकारी के साथ साथ खेलकूद के माध्यम से अनुशासन की भी जानकारी दी।