ठण्ड बढ़ने के साथ नगर पंचायत अझुवा में रैन बसेरा संचालन शुरू

अझुवा/कौशांबी

कुछ वर्ष पहले अझुवा के वार्ड नं 11 नेता नगर में नगर पंचायत कार्यालय अझुवा के समीप टीन शेड डलवाकर अस्थाई रैन बसेरे का निर्माण कराया गया था । जिसे ई.ओ. अझुवा सूर्य प्रकाश के अनुसार इस वर्ष भी ठंड बढ़ने के साथ असहायों एवं मुसाफिरों के लिए खोल दिया गया है।

रैन बसेरा मे ठंड से बचने हेतु बेड एवं बिस्तर का समुचित प्रबंध किया गया है। अझुवा नगर क्षेत्र के भीतर के एवं नगर में आने वाला कोई भी व्यक्ति जिसके पास ठंड से बचने और ठहरने का इंतजाम न हो वह इस रैन बसेरे का उपयोग कर सकता है। इसी के साथ उसी के बगल में कुछ माह पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है । जहां पानी आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि रैन बसेरा मे रुकने वाले नागरिकों के लिए कोई परेशानी न हो। यह रैन बसेरा चौबीसों घंटे खुला है और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इसका उपयोग नि:शुल्क कर सकता है।