जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर 09 मार्च 2018 को एआरटीओ प्रर्वतन द्वारा प्रश्न चिन्ह मार्ग घंटाघर रोड पर खड़ी 11 एवं डाक बंगले रोड पर खड़ी 03 बसों सहित कुल 14 बसों का चालान किया गया ।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिये है कि प्रश्नचिन्ह मार्गो पर खड़े होने वाहनों का चालान करने के साथ ही बस मालिकों पर भी कार्यवाही करें ।