जन शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करेंः-जिलाधिकारी

जन शिकायतो का निस्तारण प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने यह निर्देश आज यहां तहसील सवायजपुर मे आयोजित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयानुसार किया जाये ताकि फरियादियों को अपनी फरियाद के लिये इधर-उधर न भटकना पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमो से प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का पंजीकरण करते हुये अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर दोनो पक्षो के मध्य शिकायत का सही निस्तारण करें। यदि उसी प्रकरण मे शिकायतकर्ता को दोबारा आना पड़ा तो संबन्धित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
तहसील समाधान दिवस मे अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग से संबन्धित पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने कर्मचारियो के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि भू-विवादो पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाये और दोनो पक्षो के मध्य गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें और यदि वादी/प्रतिवादी दोषी पाया जाये तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही अमल मे लायी जाये।
तहसील समाधान दिवस मे विमलेश कुमारी पत्नी विमलेश कुमार ग्राम कड़रिया थाना अरवल ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र मे बताया कि राजेन्द्र चन्द्र, प्रकाश, मदनपाल, माधौराम, रघुवीर आदि द्वारा उसकी जमीन पर बार-बार कब्जा कर लिया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सवायजपुर को संबन्धितो के विरूद्ध धारा-151 के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये। इसी प्रकार सरला देवी पत्नी ओमप्रकाश सिंह निवासी गौरिया थाना हरपालपुर ने पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती मेड़ जोत कर ब्लेड तार लगाने, स्वामी दयाल पुत्र शोभा, निवासी हड़हा हरपालपुर ने पंचायतघर को तोड़े जाने, नवनीत कुमार पुत्र नत्थूलाल ग्राम मिरगावां ने अवैद्य कब्जे की, देवपाल पुत्र खुमानी निवासी मदनापुर पाली ने पट्टे की भूमि पर कब्जा किये जाने, बुद्धपाल सिंह पुत्र शिवपाल सिंह सेमर झाला ने खलिहान पर कब्जा किये जाने, श्यामा देवी पत्नी स्व0कृष्ण कुमार दुबे ग्राम मिरगावां ने दबंगो द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा किये जाने, रामानन्द पुत्र रघुबर दयाल ग्राम मुर्चाबाग हरपालपुर ने घूरा हटवाने, बिटटा पत्नी रामकुमार ग्राम महीरपुर ने अवैद्य कब्जे की, रामबेटी पत्नी विद्याराम ने दबंगों द्वारा खेत पर कब्जा करने संबन्धी प्रार्थना पत्र दिये जिस पर तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश संबन्धितो को जिलाधिकारी ने दिये।
तहसील समाधान दिवस मे कुल 200 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमे से 05 का निस्तारण कर शेष शिकायती प्रार्थना निस्तारण हेतु संबन्धित अधिकारियों को उपलब्ध कराये गये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी डा0विपिन कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सवायजपुर बन्दना त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना निदेशक प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार राजेश चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।