जालसाजी करने के नाम पर महिला ने युवक को धुना

नौकरी के नाम पर महिला के कुंडल लेने व रुपये ऐंठने वाले जालसाज को महिला ने अस्पताल गेट पर पकड़ लिया और जमकर धुन दिया उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। दोपहर को जिला अस्पताल के गेट पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने एक युवक पकड़ लिया और जमकर धुन दिया।बेहटागोकुल क्षेत्र की रहने वाली महिला अस्पताल में दवा लेने आए थी।महिला का आरोप है कि युवक ने उसके पुत्र की नौकरी लगवाने के नाम पर यह जालसाजी की थी।महिला के चंगुल में आया युवक शाहजहांपुर का रहने वाला है और खुद को निर्दोष बताता रहा।महिला ने युवक को महिला पुलिस को सौंप दिया।