पति से झगड़े बाद महिला ने आग लगाकर दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

                हरदोई के सुरसा में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत में हत्या का आरोप लगाया है।
               मामला हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र के ग्राम बोझवा निवासी नेहा 22 पत्नी विपिन ने 14 फरवरी को अपने ऊपर घर के अंदर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी, जिसके बाद उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों ने पुलिस को हत्या किए जाने की शिकायत की है । मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जा रही है। महिला का 3 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और उसके एक पुत्र भी है।