संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी

टडियावाँ- बुधवार को अज्ञात कारणों से एक युवती ने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार की दोपहर गांव हर्रई निवासी राकेश गुप्ता उर्फ़ लीला की 18 वर्षीय बेटी रूबी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे के कुण्डे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष गोपाल नरायन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी हरियावां ममता कुरील ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।वहीं वीट प्रभारी विजय सरोज ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
पिता के अनुसार बुधवार की सुबह वह अपने लिए खुजली की दवा लेने सी एच सी टडियावाँ गया हुआ था।उसकी बेटी रूबी को कभी कभार पेट दर्द होता था। उसे फोन से सूचना मिली की बेटी ने फांसी लगा ली।वह घर पहुंचा तो देखा रूबी मर चुकी थी।उसके तीन बेटे रवी, रजनीश,ललित एवं दो बेटी रूबी और प्राची है।रवी व् रजनीश दिल्ली में काम करते हैं।ललित एवं प्राची जो मृतका से छोटे हैं।स्कूल गए हुए थे।इसी बीच उसने आत्म हत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका की माँ ने चार साल पहले आग लगा कर आत्म हत्या कर ली थी।वहीं मृतका की सहेली पड़ोसी शिल्पी पुत्री जगदीश ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले रूबी उसके घर गई थी।उसने बैठने के लिए कहा तो यह कहकर चली गई कि उसकी तबियत सही नहीं है।उसके कुछ देर बाद फांसी लगा ली।