यूपी 100 पुलिस की पीआरवी के 14 दिसम्बर के खास काम

अमरोहा- PRV 2386 को ग्राम रसूलपुर भंवर में अवैध शराब बनने की सूचना मिली । PRV ने तत्‍काल मौके पर पहुंचकर आरोपी सतनाम पुत्र जसवीर को 20 ली0 कच्‍ची शराब के साथ पकड़कर स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया।

गाजीपुर-PRV 3152 को ग्राम श्रीगंज के पास महिला को जान से मारने का प्रयास करने की सूचना मिली । PRV मौके पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि पति-पत्‍नी के झगड़े की सूचना थी महिला का उपचार कराया गया व आरोपी पति को स्‍थानीय थाने के सुपुर्द किया गया ।

झाँसी- PRV 0366 को प्रीतमपुरा में संतोष व प्रदीप ने मेरी माता जी को बहुत मारा है । PRV मौके पर पहुंची, आरोपी सन्‍तोष नशे में व मार-पीट कर रहा था। PRV कर्मियों से भी अभद्रता करने लगा व घायल महिला को एम्‍बुलेंस की सहायता से अस्‍पताल पहुंचाया गया ।

गौतमबुद्धनगर- PRV 1840 को थाना सेक्‍टर-20 अन्तर्गत कार एक्‍सीडेन्‍ट में 03 व्‍यक्तियों के गम्‍भीर रूप से घायल होने की सूचना पर 05 मिनट में घटनास्‍थल पर पहुंचकर गम्‍भीर रूप से घायलों को सेक्टर – 30 अस्‍पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया ।