कुकरैल को गोमती प्रदूषण इकाई द्वारा पुनः नदी में परिवर्तित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ

सिद्धान्त सिंह :

उत्तर प्रदेश सरकार पर्यावरण संरक्षण और नदियों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की योजनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हुए, लखनऊ वासियों को एक और सौगात देने जा रही है, जिसके चलते आज खुर्रम नगर में कार्यक्रम किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन एवं महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रही।

आपको बता दें कि नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा नाले में परिवर्तित वर्तमान कुकरेल को गोमती प्रदूषण इकाई द्वारा पुनः नदी में परिवर्तित करने की योजना पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह नदी कुल 28 किलोमीटर की है जो कि लखनऊ जनपद के ग्राम निवाजपुर दसौली के पास प्रारंभ होती है और लखनऊ शहर के पेपर मिल कॉलोनी के पास समाहित होती है जो कि नाले के रूप में परिवर्तित हो गई है I 67 करोड़ की लागत की यह परियोजना अगस्त 2023 तक पूरा होने की संभावना है। यह परियोजना गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त करने की दिशा में एक अभूतपूर्व कार्य है। यह परियोजना लखनऊ के प्राकृतिक सौंदर्य को भी निखारेगी और यहां के लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के द्वितीय चरण में कुकरैल नदी के दोनों तरफ रिवर फ्रंट विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराये जाएंगे।