लोहे के एंगल में दबकर मजदूर की मौत

  • ई-रिक्शा पर लदे थे लोहे के एंगल, रिक्शा पलटने से एंगल के बीच दब कर मर गया मजदूर

 

          बिलग्राम (हरदोई)- कोतवाली क्षेत्र में ई-रिक्शा पर एंगल रखकर ले जाते समय रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर सवार एक मजदूर की एंगल में दबकर मौत हो गई ।
          ग्राम जरौली शेरपुर निवासी फूलचंद्र (45) पुत्र मोहन मजदूरी का काम करते थे। भाई रामकिशोर ने बताया कि गांव निवासी नूर मोहम्मद के यहां काम चल रहा है। जहां पर वह लोग काम कर रहे थे। गांव के बाहर निर्माण सामग्री की दुकान स्थित है। जहां से लोहे के एंगल लेकर आने थे। गुरुवार सुबह ई-रिक्शे पर लोहे के एंगल लेकर लादकर आ रहे थे। तभी गांव के थोड़ी दूर पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर पीछे बैठे फूलचंद्र एंगल के बीच में दब गए। जब तक एंगल हटाकर उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक लईक और वह हादसे में बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि फूलचंद्र का एक बेटा कन्हई और तीन बेटियां हैं। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।