‘दैनिक जागरण’, आगरा-कार्यालय में भाषिक कर्मशाला का प्रभावकारी आयोजन

कल (५ अक्तूबर) ‘दैनिक जागरण’, आगरा-कार्यालय में पत्रकारवृन्द के लिए आयोजित ‘भाषिक कर्मशाला’ अति उपयोगी और महत्त्व की रही। पत्रकारीय कर्म करते हुए, कहाँ पर किस शब्द का प्रयोग करना चाहिए और नहीं करना चाहिए, इन विन्दुओं पर सम्बन्धित पत्रकारवृन्द के साथ वाद-संवाद और विमर्श किया गया था। हमने वातावरण ऐसा बनाया था कि प्रश्न-प्रतिप्रश्न और उत्तर-प्रत्युत्तर के ज्ञानवर्द्धक क्रम आरम्भ होने लगे थे। यही कारण है कि लगभग दो घण्टे तक हम शब्द-विचार करते रहे और उसका भान भी नहीं रहा। निश्चित रूप से हमारे पत्रकार शुद्ध हिन्दी को सरल शब्दों में ग्रहण करने के प्रति आग्रहशील दिखे, जो उनकी जिज्ञासा, सजगता तथा जागरूकता का परिचय पाने के लिए पर्याप्त है।

आगरा-संस्करण के सम्पादक प्रियवर उमेश शुक्ल जी का आतिथ्य सत्कार और भाषा-संज्ञान उत्तम कोटि का रहा।