
प्रयागराज से पधारे भाषाविज्ञानी एवं समीक्षक तथा आयोजन मे मुख्य अतिथि आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की कर्मशाला का आयोजन ९ फ़रवरी को ‘दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान’, बख़्शी का तालाब, लखनऊ के सभागार मे पूर्वाह्ण ११ बजे से किया जायेगा।
उक्त कर्मशाला मे अपरनिदेशक , समस्त उपनिदेशक- सहायक निदेशक संकाय सदस्य तथा अधिकारियों की उपस्थिति मे ‘दैनिक और शैक्षिक-प्रशैक्षिक जीवन मे शुद्ध और सरल हिन्दी-भाषा का व्यवहार कैसे करें’ विषय पर समग्र मे शुद्धाशुद्ध शब्द-प्रयोग के संदर्भ मे व्याकरण और भाषाविज्ञान के अंगोपांग को समझाया जायेगा। समस्त प्रशिक्षुओं के प्रश्नो के सकारण उत्तर दिये जायेंगे और उनकी शब्दप्रयोगगत जिज्ञासा का शमन किया जायेगा।
यह सूचना संस्थान-द्वारा प्रेषित है।