सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

स्वच्छ ग्राम परियोजना के अंतर्गत ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ का आयोजन

हरदोई– विकासखंड बेहन्दर की ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत भवन में शनिवार को एचसीएल फाउंडेशन व पँख सोसायटी के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत बेहंदर के खण्ड विकास अधिकारी उमेश अग्रवाल के द्वारा प्लास्टिक बैंक का उद्घाटन व वृक्षारोपण करके की गई। इसके बाद गाँव वालों को प्लास्टिक का उपयोग न करने, गोबर से जैविक खाद बनाकर उपयोग करने व गाँव को साफ सुथरा रखने के लिए  एक वीडिओ के माध्यम से संदेश दिया गया, साथ ही एचसीएल फाउंडेशन तथा पँख सोसाइटी के द्वारा संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में ग्राम पंचायत के नागरिकों को अवगत कराया गया। 

कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों का गठन कर उन्हें सम्मानित किया गया, तथा चुनें हुए ग्रामवासियों को गोबर से जैविक खाद बनाने के लिए बायो-डी कंपोजर भी भेंट किया गया। इसके साथ-साथ ग्रामवासियों को सरकार के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में भी अवगत कराया गया। तथा टीम के द्वारा हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया गया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एचसीएल से लक्ष्मण, चंद्रमणि व पँख टीम से राजमंगल के द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में ग्रामवासियों के साथ मिलकर एक स्वछता अभियान भी चलाया गया व स्वतः जागरूक होने के लिए टीम के द्वारा शपथ भी दिलाई गयी।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, पंचायत सहायक सुषमा देवी, राम सरन, राम देवी, मीरा, मुंशी लाल, कमलेश व पँख टीम से अवलोक श्रीवास्तव, मोनिका, नैंसी, अनिल, नीरज, रवी, कार्निका, कौसिक आदि के साथ साथ सैकड़ों ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।