‘विश्व हिन्दीभाषातिथि-महोत्सव’ का आयोजन १० जनवरी को

बौद्धिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक मंच ‘सर्जनपीठ’, प्रयागराज के तत्त्वावधान मे ‘विश्व हिन्दीभाषा-दिवस’ के उपलक्ष्य मे सोमवार; १० जनवरी, २०२२ ई० को ‘सारस्वत सभागार’, लूकरगंज, प्रयागराज मे अपराह्न १ बजे से ‘विश्व हिन्दीभाषातिथि-महोत्सव’ का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत कोरोना-अनुशासन का परिपालन करते हुए, ‘हिन्दी-भाषा का वैश्विक प्रचार-प्रसार : शुद्धता के आलोक मे’ विषयक एक बौद्धिक परिसंवाद किया जायेगा।

आयोजक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने सूचित किया है कि इसमे भाषा, शिक्षा तथा साहित्यजगत् के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन :– डॉ० विभुराम मिश्र, प्रो० शिवप्रसाद शुक्ल, डॉ० प्रदीप चित्रांशी, डॉ० रमा सिंह, डॉ० मुदिता तिवारी, डॉ० ज्योतीश्वर मिश्र, पंकज मिश्र, रणविजय निषाद, डॉ० धारवेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० दीनानाथ, डॉ० प्रेमलता मिश्र, डॉ० अमृता सिंह, डॉ० मीना, सम्पदा मिश्र, डॉ० एस० कृपाल आदिक की सहभागिता रहेगी।