प्रयागराज के चर्चित पत्रकार और लेखक अनिलकुमार सिन्हा 'निराला' का १९ फरवरी को निधन हो गया था। निराला कैंसर-रोग से ग्रस्त थे। वे ८१ वर्ष के थे। वे वर्तमान मे चौफटका के पास स्थित जजेज़ एपार्टमेण्ट मे अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जाता है कि वे काफ़ी समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने इलाहाबाद तथा अन्य स्थानो से प्रकाशित होनेवाले प्रमुख दैनिक समाचारपत्रों के सम्पादकीय विभाग मे दायित्वपूर्ण पदों पर कार्य किये थे, जिनमे 'दैनिक जागरण', 'अमृत प्रभात', 'स्वतन्त्र भारत' इत्यादिक समाचारपत्र शामिल थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री तथा दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़कर शरीरमुक्त हुए हैं।
उनकी अन्त्येष्टि-क्रिया २० फरवरी को रसूलाबादघाट पर दिन मे १० बजे की जायेगी।
इस अवसर पर उनके निकटतम मित्र आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा– निराला जी अत्यन्त मृदुल स्वभाव के पत्रकार और लेखक थे। उनमे सबको समायोजित कर कार्य करने की विलक्षण सामर्थ्य थी। वरिष्ठ पत्रकार उर्वशी उपाध्याय ने कहा– निराला जी एक हँसमुख व्यक्तित्व के स्वामी थे।