हेमंत शर्मा के स्वास्थ्य लाभ के लिए हुआ यज्ञ

शाश्वत तिवारी –

लखनऊ। पत्रकारिता जगत के हस्ताक्षर, यश भारती सम्मान से पुरस्कृत, वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक हेमंत शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए बाराबंकी के गाँधी भवन में गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन-पूजन किया।

विदित हो कि हेमंत शर्मा ने 20 दिनों तक जिन्दगी और मौत की जंग लड़ने के बाद आखिरकार कोरोना को हराते हुए घर वापस आ गए है। उनके उत्तम स्वास्थ्य और शतायु होने की मंगल कामना करते हुए रविवार को देवा रोड, बाराबंकी स्थित गाँधी भवन में पंडित अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया।

हवन पूजन करने के बाद गाँधी जयंती समारोह ट्रस्ट के अध्यक्ष राजनाथ शर्मा ने बताया कि हेमंत शर्मा ने कोरोना को हराते हुए यह साबित कर दिया कि इंसान को अपना आत्मविश्वास नही खोना चाहिए। बीस दिनों तक अपने जीवन के सबसे कष्टकारी क्षणों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘मैं बीस रोज तक अस्पताल में कोविड से लड़ा। तीन रोज तक मौत से सीधा आमना-सामना था और मैं बस जिन्दगी और मौत के पाले को छूकर लौट आया। आखिरकार, लोगों की दुआओं ने मुझे नई जिन्दगी दी है।’

श्री शर्मा ने कहा राष्ट्र को हेमंत शर्मा जैसे निर्भीक, बेबाक, ईमानदार पत्रकार की आवश्यकता है। हम सब ईश्वर से उनके जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। जिससे वह अपनी लेखनी से पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार राजा सिंह, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, पाटेश्वरी प्रसाद, सत्यवान वर्मा, पीके सिंह, अश्वनी शर्मा, विजय कुमार सिंह, ज्ञान शंकर तिवारी, रवि प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

शाश्वत तिवारी