कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी होंगे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में

दो दिन के दौरे पर कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे । इस दौरे में प्रधानमंत्री विकास परक मुद्दों पर बात करने के साथ ही कुछ योजनाओं की शुरुात भी करेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मुख्य रूप से रेलवे, कपड़ा, बुनियादी ढांचा, वित्‍त, पर्यावरण, पशु पालन, संस्‍कृति, स्‍वच्‍छता और आध्‍यात्मिकता जैसे मुद्दों पर अधिक ध्‍यान देने की आशा है । प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य देश में एक समान विकास और सबका विकास है । हस्‍तशिल्‍प व्‍यापार केन्‍द्र दीनदयाल हस्‍तकला संकुल, बड़ा लालपुर में कल श्री मोदी राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे । वाराणसी के रमना में प्रधानमंत्री जी एक जल-मल शोधन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे ।