मंत्रियों को आदेश दिया गया है कि अगर किसी भी मंत्री को 5000 रुपये से ज्यादा का गिफ्ट मिलता है तो वह सीधे तौर पर सरकारी खजाने में जायेगा. इसके साथ ही मंत्री किसी भी शहर की यात्रा के दौरान किसी बड़े होटल में रुकने की बजाय की सर्किट हाउस या गेस्ट हाउस में ही रुकेंगे ष मंत्री के परिजन किसी भी तरह के सरकारी ठेके, सप्लाई या पट्टों से दूर रहे । इसके साथ ही सभी मंत्रियों से मंत्री पद ग्रहण करने से पहले के कारोबार और उससे होने वाली आमदनी के बारे में जानकारी देने को कहा गया है । इस बीच योगी सरकार ने मंगलवार को दूसरा बड़ा तबादला किया है।
41 आइएएस अफसरों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मेरठ, देवीपाटन, बरेली, लखनऊ व कानपुर में मंडलायुक्त तथा बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर और मीरजापुर में नए डीएम भेजे गए हैं। तीन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों की भी तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले गोरखपुर में डीएम बदलने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया है । योगी आदित्यनाथ की सरकार को बने लगभग एक महीना हो गया है और वो राज्य को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है ।