खनिकर्म में जिलाधिकारी, एसपी, लेखपाल, सिपाही से लेकर खनन अधिकारियों तक सबकी जवाबदेही तय हो : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने आज शास्त्री भवन में भूतत्व एवं खनिकर्म और परिवहन विभाग से संबंधित समसामयिक कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बालू के दाम जिस तरह से नीचे आए हैं, उसी तरह से मौरंग के दाम भी कम से कम 70 रुपये तक लाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाने चाहिए । इसके अतिरिक्त कोई भी अपने हिसाब से नियम न बनाए । इसके लिए जिलाधिकारी से लेकर लेखपाल, एसपी से लेकर सिपाही तक और खनन अधिकारियों तक सबकी जवाबदेही तय की जाए । पुलिस व राजस्व विभाग संयुक्त रूप से अवैध खनन रोकें लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि जिस किसान या सामान्य नागरिक को मिट्टी या बालू ले जाने या ऑक्शन करने के लिए परमिट मिला हुआ है, उसे परेशान न किया जाए । गृह विभाग भी इसे सुनिश्चित करे कि अगर कोई पुलिसकर्मी गलत तरीके से कहीं भी किसी भी ट्रॉली को रोकता है और उससे वसूली करता है तो उसे तुरंत सस्पेंड करेंगे ।