योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2003 के बाद की गैर भाजपा सरकारों पर साधा निशाना

वर्ष 2003 के बाद राज्‍य की गैर भाजपा सरकारों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गैर लोकतांत्रिक तौर तरीकों, विकास की अनदेखी करने, अपराधियों को संरक्षण देने और भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया । आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्वेत पत्र 2017 जारी किया । राज्‍य की पूर्व सरकारों के कामकाज पर श्‍वेत-पत्र जारी करते हुए उन्‍होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों के दौरान राज्‍य की सरकारों ने कामकाज में गैर-जिम्‍मेदारी दिखाई, भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा दिया और कामकाज के अलोकतांत्रिक तरीके अपनाये। योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछले दस वर्षों में राज्‍य की कर्ज देनदारी में ढाई गुना बढ़ोतरी हुई है । एक सवाल के जवाब में योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल के छह महीने कल पूरे हो रहे हैं और वह जल्‍द ही अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे ।