योगी सरकार बिजली से वंचित घरों को रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध

पीएम श्री मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार बिजली से वंचित घरों को रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘सौभाग्य योजना’ में प्रदेश के 1 करोड़ 57 लाख घरों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। 17 दिसंबर को ‘सौभाग्य योजना’ के तहत प्रदेश के 2300 ग्रामीण विद्युत उपकेंद्रों पर मेगा शिविर लगाकर कनेक्शन दिए जाएंगे। बीपीएल परिवारों को मुफ्त व अन्य को 50 रुपए की 10 मासिक किश्तों में कनेक्शन मिलेंगे। श्री योगी जी का संकल्प उत्तर प्रदेश को ‘ऊर्जावान उत्तम प्रदेश’ बनाना है। सरकार ने आठ माह में 21 लाख 75 हजार से ज्यादा नए बिजली कनेक्शन दिए हैं। 48 हजार से ज्यादा मजरों का विद्युतीकरण किया है।