रिपोर्ट- आदित्य त्रिपाठी (प्रबन्ध सम्पादक indianvoice24.com)
सूबे में सत्ता परिवर्तन के साथ ही आम जनमानस के मन में पुरानी अव्यवस्थाओं से निजात पाने की आस जगी है । चुनाव के समय भाजपा ने प्रदेश में फैली अव्यवस्था को दूर करने का संकल्प लेकर जनता से समर्थन माँगा था । सत्ता में आने के बाद सरकार ने उनमें से कुछ संकल्पों को पूरा करने की दिशा में कदम भी बढ़ा दिए हैं । इन्हीं संकल्पों में से एक था बिजली व्यवस्था में सुधार करके ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बढ़ाना, प्रत्येक गाँव तक बिजली पहुँचाना तथा किसानों को बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करके उनकी स्थिति में सुधार लाना । सूबे के ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा ने जनता दर्शन में आमजन की बिजली सम्बन्धित समस्याएं सुनते हुए बताया कि अविकसित कॉलोनियों में कनेक्शन की योजना आ चुकी है तथा अवैध कॉलोनियों के लिए योजना बनाई जा रही है । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गरीब, किसान और ईमानदार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति बढ़ाने के लिए तथा बिजली चोरी रोकने के लिए योगी सरकार प्रोत्साहन योजना भी लाई है ।