योगी सरकार ने पेश किया बिग बज़ट

आज सीएम आदित्यनाथ योगी ने 428384 करोड़ रुपए का बजट बड़ा बजट पेश किया । यह यूपी की ओर से पेश अब तक का सबसे बड़ा बजट है । इसी के साथ देश में किसी भी राज्य द्वारा पेश यह सबसे बड़ा बजट बन गया है ।  देखिए बजट एक नजर-


  • पिछले साल से 11.4 प्रतिशत अधिक का बजट ।
  • 14,341.89 करोड़ रुपए की नई योजनाएं ।
  • 7 हज़ार 485 करोड़ 6 लाख का अनुमानित घाटा ।
  • कारागारों में सोलर ऊर्जा के लिए 10 करोड़ ।
  • 13 जनपदों में कामर्शियल कोर्ट का गठन ।
  • गाजियाबाद में भवन निर्माण को 94.26 करोड़ ।
  • किसानों को खाद के लिए 100 करोड़ रुपए ।
  • धर्मार्थ कार्य के लिए कैलाश मानसरोवर भवन ।
  • सचिवालय की आंतरिक सुरक्षा को 13.50 करोड़ ।
  • ब्रज तीर्थ विकास परिषद के लिए 100 करोड़ ।
  • गरीबों को 5 लाख घर देने का लक्ष्य ।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए 650 करोड़ रूपए ।
  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए 550 करोड़ ।
  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ ।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए 1000 करोड़ ।
  • दीनदयाल लघु डेयरी योजना को 75 करोड़ ॥