प्रदेश सरकार ने कहा कि अक्टूबर 2018 से सभी को 24 घण्टे बिजली मिलने लगेगी । ऐसे इलाके जहाँ बिजली चोरी कम होती है वहाँ ज्यादा फायदा दिया जाएगा । पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने की प्लानिंग पूरी हो चुकी है । लाइन लॉस कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । जब बिजली का नुकसान कम हो जाएगा तो स्वाभाविक तौर पर बिजली की सप्लाई बढ़ जाएगी । जानकारी में बताया गया है कि योगी सरकार आमजन की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रही है ।