यूपी में योग को सेहत का आधार बनाने के लिए सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 40 जिलों में 42 योगा वेलनेस सेंटर खोलने जा रही है । इन योग विज्ञान के चिकित्सालयों में योगी सरकार योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से बीमारियों के उपचार की व्यवस्था करने जा रही है । योग और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति ने पूरी दुनियां को अपनी ओर आकर्षित किया है । असाध्य से असाध्य बीमारियों को भी सनातनी चिकित्सा पद्धति से ठीक किया जा सकता है और इन पर देश और विदेश में कई सफल शोध भी किए जा चुके हैं । लखनऊ और फतेहपुर में क्रमशः 2-2 योगा वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे । प्रत्येक केन्द्र पर एक – एक योग प्रशिक्षक और सहायक की तैनाती की जाएगी ।