सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

योगी सरकार का गन्ना किसानों को एक नया विकल्प

उत्‍तरप्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बाजार का एक नया विकल्प दिया है। इससे स्थानीय स्तर पर निवेश हो रहा है और लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं।

चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के अनुसार नई खाण्डसारी नीति के तहत अब तक 284 इकाइयों को लाइसेंस दिये जा चुके हैं। इनके लगाने में ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक हजार 250 करोड़ रुपये का निवेश होगा। साथ ही 32 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।

इस नई नीति से स्थानीय स्तर पर रोजगार, निवेश के साथ चीनी मिलों पर पेराई का बोझ कम हो रहा है। उत्तर प्रदेश के करीब 65 लाख किसान गन्ने की खेती करते हैं।