छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को किया अधमरा

     कुछ दबंगों ने घर में घुसकर 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी के चाचा को लाठी-डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया तथा घर में मौजूद 60 वर्षीय मां को भी मारा कोतवाली पहुंचे पीड़ित को पुलिस ने कोतवाली से भगाया।
         थाना लोनार के अंतर्गत सारंगपुर निवासी पंचम (28) बुधवार की सुबह अपने घर पर नहा रहा था कि तभी गांव के दबंग सुभाष जबरू आसाराम तथा सतीश घर पर ताश के पत्ते मांगने के बहाने आए घर पर भतीजी (14) ने मना किया जिस पर दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी पंचम में जब छेड़छाड़ करते देखा तो विरोध करने लगा और दबंगों के खिलाफ तेज तेज गाली गलौज करने लगा जिस पर दबंगों ने युवक को पकड़ लिया और लाठी डंडों से मार-मार कर अधमरा कर दिया तभी अंदर से 60 वर्षीय मां रेशमा बाहर निकल कर आई और विरोध करने लगी दबंगों ने उसे भी मारा पीटा किशोरी के पिता जीतराम घटना की जानकारी देने के लिए लोनार थाना के SI प्रताप के पास तहरीर लिखवाने के लिए पहुंचे लेकिन खाने से प्रताप ने गाली गलौज करके भगा दिया पीड़ित जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा तथा मीडिया से अपनी बात को साझा किया।