इन दिनों जिले में बीमारियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, एक और बुखार तो दूसरी ओर डायरिया ने भी पांव पसार रखे हैं, शहर से जुडे़ अब्दुल पुरवा में एक युवक डायरिया से परेशान होकर दवा लेने जा रहा था। रास्ते में स्टैंड के पास गिरकर मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा है। हालांकि स्वास्थ्य महकमा डायरिया के प्रकोप होने की बात से इंनकार कर रहा है। कोतवाली देहात के अब्दुल पुरवा निवासी रमेश (35) पुत्र स्व.जराखन शहर में स्थित जिला अस्पताल के गेट पर टैक्सी स्टैंड पर ड्राइवर का काम करता था। पांच दिनों से पेट दर्द से परेशान था। मंगलवार की शाम को अपने घर में मां को दवाई लेने की बात कहकर निकला था। जिला अस्पताल के निकट टैक्सी स्टैंड पर पहुंचा और अचानक गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य साथियों ने जब देखा तो उठाकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथियों ने घर फोन पर सूचना दी। मां-चचेरे भाई राकेश के साथ शव गृह पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम न कराने की बात कही। मृतक के दो बहन हैं, दोनों की शादी हो चुकी है। मृतक के परिवार में उसकी मां सुनीता (65) हैं।
Related Articles
विधायक रामपाल वर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित मरीज को दिलाए तीन लाख
May 22, 2018
0
चिकित्सा-कर्म से जनता का दिल जीतने में लगे हैं डॉ० रामकिशोर वर्मा
July 20, 2021
0
बीमार बेटी को कंधे पर लादकर पुलिस के पास पहुंचा पिता
November 8, 2017
0