टड़ियावां थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का शव गाँव के बाहर एक बाग में आम के पेड़ से झूलता पाया गया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार गाँव गढ़ी थाना टड़ियावां निवासी मस्तराम 6 भाई एवं 3 बहनों में सबसे छोटा था। जिसका विवाह सनेही पुत्री सन्तोष निवासी कोदन्ना अहिरोरी के साथ एक वर्ष पूर्व हुआ था। पाँच दिन पूर्व उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी। रविवार को घर में ससुराल जाने की बात कहकर चला गया। जहाँ से शाम तक वापस नहीं हुआ। सोमवार की सुबह टड़ियावां लिलवल रोड से नउआखेड़ा (गौरी फकरुद्दीन) मजरा गढ़ी मार्ग पर स्थित गाँव लिलवल थाना हरियावां निवासी बंधा पुत्र बदले के बाग में शौच के लिए गए ग्रामीणों ने आम के पेड़ से शव लटकते देखा। जिसकी चर्चा होने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव को पहचाना। परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरियावां वीरेन्द्र सिंह तोमर एवं टड़ियावां पुलिस ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।थानाध्यक्ष हरियावां ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। तद्नुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं भाई भन्नू ने बताया कि रविवार की शाम मृतक के ससुर ने उसे मार पीट कर देर शाम एक अन्य साथी के साथ गांव आकर उसके घर छोड़ गए और दोनों को गाली गलौज भी किया। उसके बाद ससुर से अपमानित होने से क्षुब्ध होकर उसने देर रात फाँसी लगाकर जान दे दी।