नाले में डूबने से युवक की मौत

कोतवाली मल्लावां में गाय के बछड़े को दफना कर वापस घर जा रहे युवक की नाला मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई । घटना की जानकारी होने पर परिजन बदहवास हो गए ।
              गाॅव सलेमपुर निवासी पूर्व प्रधान शिवराम का 25वर्षीय पुत्र राजेश रविवार को बछड़े को गाॅव के बाहर खेत मे दफना कर घर वापस जा रहा था । गाॅव के पास से निकले नाले के पास से निकलते समय वह गहरे पानी में चला गया जिसमें  डूबने से उसकी मौत हो गयी । नाले के पानी में उसका शव बहकर पास के खेतो में जा लगा। काफी समय हो जाने के बाद भी राजेश के न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की तो देखा कि धान के खेत मे उसका शव पडा था । मृतक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। इस बावत कोतवाल आर पी सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नही है।