जहरखुरानों ने युवक को लूटा, कंडक्टर ने सड़क किनारे फेंका

मल्लावां में दिल्ली से लौट रहे युवक को जहरखुरानों ने अपना शिकार बनाकर उसके पास से रुपए व सामान पार कर दिया। ग्राम हथौड़ा कोतवाली बिलग्राम निवासी सतेंद्र कुमार (28) पुत्र श्रीराम दिल्ली में रहकर एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है। गुरुवार को वह दिल्ली से रोडवेज बस से घर के लिए निकला था। रास्ते में वह जहरखुरानों का शिकार हो गया। लुटेरे उसके पास से रुपए, सामान व मोबाइल उड़ा ले गए। उसके रोडवेज बस के परिचालक ने बेहोशी की हालत में कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सीएचसी के सामने फेंक दिया। जमीन पर पड़े युवक को देखकर कटरा निवासी आकाश, नीरज ने देखा तो उसको अस्पताल में भर्ती कराया। फिर पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने होश आने पर उससे पूछताछ की तब उसका नाम पता चल सका। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर अनिल यादव ने हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया।