वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा थाना कोतवाली का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह व रात्रिधिकारी उ0नि0 देशराज सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये ।

कार्यलेख/जी0डी0 व सीसीटीएनएस का कार्य कां0 967 संजीव कुमार द्वारा किया जा रहा था । पहरा पर कां0 363 सुबोध कुमार सतर्क पाया गया । सर्वप्रथम थाना परिसर में पैदल गश्त हेतु जा रहे एवं पहरा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से विभिन्न शस्त्र एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तदुपरांत थाना कार्यालयों के अभिलेखों, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, बीट आवंटन रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां पूर्ण होनी चाहिये । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये गये । थाने पर मौजूद पुलिस बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नियमित रूप से गश्त करने, भूमि सम्बन्धी विवाद प्रकाश में आने पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने एवं आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया ।