पांच पांच हजार के दो इनामी समेत तीन बदमाश गिरफ्तार

     5 हजार इनाम वाले दो बदमाशों समेत तीन बदमाशों को हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर किये जिसके बाद मुठभेड़ के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि लूट की घटनाओं के अनावरण व वांछितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी।सीओ सिटी के नेतृत्व में लगाई गई टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि सांडी रोड पर जिंदपीर बाबा की मजार के पीछे कुछ लोग मौजूद है जो लूट की योजना बना रहे है।पुलिस टीम ने बताये गए स्थान पर जब छापा मारा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिए।
       एसपी के अनुसार पुलिस ने बचाव करते हुए तीन लोगों को पकड़ा।इनके पास से तीन तमंचे,तमंचों में फंसे खोखे,कारतूस बरामद किए गए।सभी को पककड कर लाया गया।इनमे से रामवीर बरवार पुत्र छोटे निवासी कैथोलिया व बागेश उर्फ बाघा पुत्र दिलीप शहाबुद्दीनपुर के ऊपर 5-5हजार का इनाम एसपी ने घोषित किया था जबकि तीसरा अनुज पुत्र शमशेर निवासी सुरजीपुर कोतवाली शहर है।सभी को जेल भेजा जा रहा है।सभी का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है।टीम में प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह,एसआई मोहम्मद कय्यूम ख़ाँ सिपाही वीरन यादव ज्ञानेंद्र शुक्ल आकिम खां मौजूद रहे।