साहित्य संगम संस्थान ने 75 रचनाकारों को किया सम्मानित

भवानीमंडी:- साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित व्हाट्सएप्प ग्रुप व फेसबुक ग्रुप पर 14 अगस्त को ऑनलाइन कवि सम्मेलन “एक शाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम” का आयोजन किया था। संस्थान के अनुशासन प्रमुख आशीष जिद्दी ने बताया कि समस्त सहभागी रचनाकारों एवम लिखित काव्य प्रतियोगिता के 75 रचनाकारों को सोमवार को सम्मानित किया गया।

व्हाट्सएप्प ग्रुप के 50 रचनाकारों को यह सम्मान संस्थान के अध्यक्ष राजवीर सिंह मन्त्र, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा पुरोहित, पंच परमेश्वर कैलाश मण्डलोई कदम्ब, अरुण श्रीवास्तव अर्णव कवयित्री छाया सक्सेना ने अपने कर कमलों से प्रदान किये।

देशभक्ति काव्य सृजन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ सृजन करने वाले तीन विजेताओं को “वन्दे मातरम सम्मान ” से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिल कुमार शुक्ल,द्वितीय स्थान शावर भकत भवानी, तृतीय स्थान वन्दना मोदी ने अर्जित किया। फेसबुक ग्रुप के सहभागी अन्य सभी रचनाकारों को “काव्य कमल” सम्मान से सम्मानित किया गया।

संस्थान के सभी पदाधिकारियों व रचनाकारों ने सम्मानित रचनाकारों को बधाइयाँ प्रेषित की।