बाल सुधार गृह में बंद बाल कैदियों में बवाल, जमकर चले थाली बर्तन 18 कैदी घायल

-एडीएम एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची जेल
-घायल बाल कैदी भेजे गए जिला अस्पताल, 5 की हालत गम्भीर
-जूनियर बच्चों के साथ किया जा रहा था उत्पीड़न हुआ खुलासा
-शिकायत के बावजूद भी जेल प्रशासन ने की अनसुनी 
-जख्मी बच्चों का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज 


हरदोई के राजकीय संप्रेक्षण ग्रह में बन्द बाल कैदियों के दो गुटों में जमकर बवाल हुआ। इस बवाल के बाद हुए विवाद के बाद जख्मी करीब डेढ़ दर्जन किशोरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां पर 5 किशोरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिन्हें भर्ती कर लिया गया है वही अन्य तेरह किशोरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
यहां जिला अस्पताल पहुंचे किशोर बंदियों ने बताया कि उनके साथ सीनियर बच्चे रात में उनका उत्पीड़न करते हैं । जिसकी शिकायत जेल प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टे ही जेल अधीक्षक ने उनको ही प्रताड़ित किया यह करीब 1 महीने से उनके साथ में अत्याचार किया जा रहा था। इसी वजह से को लेकर शनिवार की देर रात को सीनियर जूनियर बच्चों में विवाद हो गया विवाद में थाली, लोहे की रॉड से मारपीट हुई जिसमें 18 किशोर बंदी घायल हो गए जिनमे 5 किशोरों की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही 13 किशोरों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पाकर एसपी विपिन कुमार मिश्र, एडीएम विमल अग्रवाल समेत भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में सीएमओ सीएमएस भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जेल प्रशासन पूरे मामले में कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है।