निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार को अज्ञात चोरों ने बंधक बनाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम

कछौना (हरदोई) : कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत बीती रात को नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार को अज्ञात चोरों ने बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बताते चलें नौशाद अली (46) पुत्र भल्लू निवासी ग्राम उसरहा वर्तमान निवासी बुद्धेश्वर लखनऊ ने कोतवाली कछौना में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप ग्राम रैसों लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर हरदासपुर मोड़ के सामने नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार खर्गी पुत्र तिन्नी निवासी ग्राम हरदासपुर को बंधक बनाकर निर्माण स्थल पर लगे तीन सोलर पैनल व एक सोलर इनवर्टर व प्लास्टिक पाइप लगभग 200 फीट लंबा व दो सोलर बैटरी, एक फर्राटा पंखा, 22 से 23 कुंटल सरिया की चोरी कर ले गए। चोरों को सामान लेकर चले जाने के बाद चौकीदार ने शोरगुल करना शुरू कर दिया। चौकीदार की शोरगुल सुनकर पड़ोस गांव हरदासपुर के ग्रामीण नवनिर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर पहुंच गये। तब ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर चौकीदार के हाथ पैर खोल दिये।

चौकीदार ने ग्रामीणों को पूरी घटना की जानकारी दी। ग्रामीण आरिफ पुत्र दिलदार अली निवासी ग्राम हरदासपुर ने कोतवाली कछौना व 112 व पेट्रोल पंप मालिक नौशाद अली को सूचना दी। नौशाद अली चोरी की घटना सुनकर मौके पर पहुंच गये। उसके बाद कोतवाली कछौना में प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करके उचित कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कानूनी कार्यवाई की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता